Thursday 22 January 2015

एयरफोर्स वन: अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रतीक, पैदा करता है विस्मय

कहीं भी पहुंचने पर अपने बेजोड़ तेज से विस्मित कर
देने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति का आंशिक रूप से नीला ‘एयरफोर्स
वन’ विमान अपने आप में एक स्टार है। विशिष्ट रूप से निर्मित
सत्तर मीटर लंबा यह चमचमाता विमान लंबे समय से
अमेरिकी राष्ट्रपति की शानोशौकत का प्रतीक रहा है। उसे
‘फ्लाइंग (उड़ता हुआ) व्हाइट हाउस’ भी कहा जाता है। उसे
जो हैसियत प्राप्त है, उससे, जब राष्ट्रपति उस पर सवार
नहीं होते हैं तो भी दुनिया भर में वह मीडिया का ध्यान
अपनी ओर खींचता है।
तकनीकी रूप से ‘एयरफोर्स वन’ अमेरिकी वायुसेना के विमान में
राष्ट्रपति के सवार रहने के दौरान इस्तेमाल में आने
वाला सरकारी रेडियो कॉल साइन है। यह कॉल साईन 1953
की उस घटना के बाद सृजित किया गया जब तत्कालीन
राष्ट्रपति डी डी आइजनहावर का विमान समान कॉलसाइन
का इस्तेमाल करता हुआ वाणिज्यिक विमान उड़ान के वायुमार्ग
में चला गया था। यह विमान ‘एयरफोर्स वन’ उसमें प्रयुक्त
की गयी प्रौद्योगिकी के लिहाज से काफी सुरक्षित है। यह
प्रौद्योगिकी यहां तक कि उसे संभवत: परमाणु विस्फोट से
पैदा होने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक के हस्तक्षेप से भी बचाती है।
अंतर्निहित डायरेक्शनल इंफ्रारेड काउंटरमेजर (डीआईआरसीएम)
प्रणाली ‘एयफोर्स वन’ पर मिसाइल हमले को भी बेसर कर
देती है। दरअसल यह प्रणाली मिसाइल के मार्ग को बाधित कर
देती है। वाकई में 11 सितंबर, 2001 के हमले के दौरान, इस
विमान के अति उन्नत सुरक्षा उपाय से उत्साहित होकर एक
सुरक्षा अधिकारी पॉल जरमैन ने कहा कि सबसे अच्छी बात है
कि विमान में ही सवार हो जाया जाए। इस विस्मयकारी विमान ने
तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के लिये फ्लोरिडा के
सारासोटा से एंड्रूयूज वायुसेना अड्डे तक की उड़ान के दौरान
बंकर का काम किया था। उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पूरे
उत्तरी अमेरिका में उड़ान भर रहा यह एकमात्र विमान था। इस
विमान से इतना रहस्य जुड़ा है कि हॉलीवुड ने उस पर फिल्म
बनायी। वर्ष 1997 में आई ‘एयरफोर्स वन’ नामक फिल्म में
लोगों के जेहन में यह विमान कल्पना की उड़ान के रूप में आया।
नि:संदेह यह विमान उन्नत है लेकिन उसके प्रति जिज्ञासा उसके
बारे में गोपनीयता की वजह से भी है । विमान में अधिकतर
स्थानों पर पहुंच बिल्कुल सीमित है। बस वह हिस्सा अपवाद है
जहां पत्रकारों को इजाजत दी जाती है। ‘एयरफोर्स वन’ से जुड़े
कुछ चिरस्मरणीय यादे हैं जिनमें एक है कि तत्कालीन
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के कुछ घंटे बाद इसी विमान
में लिंडन जॉनसन को शपथ दिलाई गई थी। वैसे इसके
दोनों विमान करीब 30 साल पुराने हो गए हैं और उनके स्थान पर
उपयुक्त विमान लाने में अमेरिकी अधिकारी जुटे हैं।

Wednesday 21 January 2015

Microsoft shows off Windows 10 and ‘HoloLens’

Microsoft engineer Alex Kipman releases a
miniature helicopter designed on a hologram
device and then created on a 3-D printer at
an event demonstrating new features of
Windows 10 in Redmond on Wednesday.
Microsoft is making a big bet that Windows 10
will help it regain ground the company has lost
to the mobile computing boom

Microsoft has taken the wraps off a new version
of Windows and a new wearable 3D gadget it
calls the HoloLens.
The company showed the new headset, which lets
users view and interact with three-dimensional
images, at an event where it also revealed new
features coming to the company’s flagship
operating software.
Executives said Windows 10 is designed to
embrace the way people use computers today,
offering a familiar experience as they switch
back and forth from personal computers to
tablets, smartphones and other gadgets such as
gaming consoles or even holographic projectors.
While it’s designed to let apps work in similar
fashion on all those devices, Windows 10 will also
come with a new Web browser that will be
closely integrated with Cortana, the company’s
voice-activated answer to Siri.
Microsoft is expanding Cortana to serve as a
search engine and personal assistant, capable of
answering questions and responding to commands
such as “Play music” on desktop and laptop
computers, as well as mobile devices.
And in a break from past practice, Microsoft
announced that Windows 10 will be released later
this year as a free upgrade for anyone owning
a computer or gadget that’s currently running
Windows 8.1 or 7, the two previous versions of
the software.
Microsoft is making a big bet that Windows 10
will help it regain ground the company has lost
to the mobile computing boom.
Windows has long been the dominating operating
software for desktop and laptop computers, but
that business has suffered as more people have
begun using smartphones and tablets.
Microsoft tried to reach those users by
emphasizing touch-screen features in its last
update, Windows 8, but many traditional PC
users found it jarring and difficult to navigate.
Hoping to win back a larger audience, Microsoft
is promising Windows 10 will provide a familiar
experience to users on across devices, and a
common platform for software developers to
create apps that work on all of them.
“Windows 10 is built for a world in which there
are going to be more devices on the planet than
people,” CEO Satya Nadella told reporters and
industry analysts at Microsoft’s headquarters.
He said Microsoft wants to “enable that
seamless cross-over, across devices as you move
around at home and at work.”